जम्मू के बहु फोर्ट इलाके के गोरख नगर में एक घर की छत से मिला ड्रोन, मचा हड़कंप
- Admin Admin
- Jan 10, 2026
जम्मू, 10 जनवरी (हि.स.)। जम्मू में 26 जनवरी 2026 के मद्देनजर सुरक्षा बल पहले से ही हाई अलर्ट पर हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा जगह-जगह नाकेबंदी कर सघन चेकिंग की जा रही है। इसी बीच जम्मू से एक बड़ी और गंभीर खबर सामने आई है जिसने सुरक्षा बलों की चिंता बढ़ा दी है। जम्मू के बहु फोर्ट इलाके के गोरख नगर में एक घर की छत से ड्रोन मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार घरवाले जब छत की सफाई के लिए ऊपर गए तो उन्होंने देखा कि छत पर लगे एक जाल में ड्रोन फंसा हुआ है। ड्रोन को देखकर परिवार के लोग घबरा गए और तुरंत इसकी सूचना बहु पुलिस स्टेशन को दी।
सूचना मिलते ही बहु पुलिस स्टेशन के एसएचओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ड्रोन को अपने कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच के बाद सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि ड्रोन वहां कैसे पहुंचा और इसका मकसद क्या था।
पुलिस इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है और इस पहलू की भी जांच की जा रही है कि कहीं यह ड्रोन पड़ोसी देश पाकिस्तान से तो नहीं आया। फिलहाल पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है और जांच जारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



