वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रवेश को लेकर जम्मू में विरोध तेज

जम्मू,, 29 नवंबर (हि.स.)।

श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस में एमबीबीएस प्रवेश को लेकर जारी विवाद शनिवार को और तेज हो गया जब जम्मू के कई सामाजिक, धार्मिक और व्यापारिक संगठनों ने मुस्लिम छात्रों को प्रवेश देने के विरोध में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया।

श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति के बैनर तले हो रहे इस आंदोलन में करीब 60 संगठन शामिल हुए जिन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मुस्लिम छात्रों को दिए गए प्रवेश रद्द नहीं किए गए तो जम्मू बंद सहित बड़े आंदोलन की शुरुआत की जाएगी और उसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। संघर्ष समिति के सदस्य रघुनाथ मंदिर चौक में एकत्र हुए और शहर में रैली निकालते हुए इंदिरा चौक तक पहुंचे जिसके बाद डिवीजनल कमिश्नर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। समिति मेडिकल कॉलेज के पहले सत्र में 50 में से 42 सीटें मुस्लिम समुदाय के छात्रों को आवंटित किए जाने का विरोध कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता