जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग भारी भीड़ के बीच दोनों तरफ से यातायात के लिए खुला
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
जम्मू, 17 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग शनिवार को दोनों तरफ से यातायात के लिए खुला रहा; हालांकि इस महत्वपूर्ण राजमार्ग पर कई स्थानों पर भारी जाम की सूचना मिली जिससे यात्रियों को असुविधा हुई।
यातायात अधिकारियों ने बताया कि राजमार्ग दोनों तरफ से चालू होने के बावजूद वाहनों की अधिक संख्या और चालकों द्वारा बार-बार ओवरटेकिंग के कारण कई स्थानों पर यातायात जाम देखा गया। यातायात की धीमी गति, विशेष रूप से संकरे और संवेदनशील स्थानों पर यात्रियों और मालवाहक वाहनों के लिए विलंब का कारण बनी। यातायात पुलिस ने एक सलाह जारी कर चालकों से सख्ती से लेन अनुशासन का पालन करने और ओवरटेकिंग से बचने का आग्रह किया है, साथ ही चेतावनी दी है कि इस तरह की हरकतें राजमार्ग पर यातायात जाम का एक प्रमुख कारण हैं।
अधिकारियों ने कहा कि अनावश्यक ओवरटेकिंग न केवल सुचारू वाहन प्रवाह को बाधित करती है बल्कि पहाड़ी क्षेत्रों में दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ाती है। उन्होंने चालकों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने, यातायात निर्देशों का पालन करने और निर्बाध आवागमन सुनिश्चित करने के लिए मार्ग पर तैनात यातायात कर्मियों के साथ सहयोग करने की अपील की।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता



