2025 के दौरान जिला पुलिस जम्मू ने जम्मू के लिए उठाए गए अभिनव उपायों की जानकारी दी
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
जम्मू, 31 दिसंबर (हि.स.)। जिला जम्मू पुलिस वर्ष 2025 एसएसपी जोगिंंद्दएर सिंह ने डीपीएल जम्मू में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वर्ष 2025 के दौरान जिला पुलिस जम्मू द्वारा सुरक्षित जम्मू के लिए उठाए गए अभिनव उपायों सहित अपराध की स्थिति कानून व्यवस्था और प्रमुख पुलिसिंग परिणामों का संक्षिप्त अवलोकन प्रस्तुत किया।
कुल अपराध स्थिति वर्ष 2025 के दौरान जिला जम्मू में 4134 एफआईआर दर्ज की गईं जो पिछले पांच वर्षों में सबसे कम है। इसी अवधि में 5122 मामलों का निपटारा किया गया, जिनमें 1968 पुराने मामले और 3154 नए मामले शामिल हैं जो पिछले पांच वर्षों में सबसे अधिक निपटारा है। 288 मामलों में कमी प्रभावी निवारक कार्रवाई पीएसए और पीआईटी-एनडीपीएस के तहत गिरफ्तारियों जमानत के लिए उचित पैरवी जमानत रद्द करने की अपीलों सक्रिय पुलिसिंग बीएनएसएस की धारा 175 के तहत 208 प्रारंभिक जांचों और ऑपरेशन सिंदूर और बाढ़ के दौरान निरंतर तैनाती के कारण हुई है। यह कमी अपराध की रोकथाम को दर्शाती है न कि कम रिपोर्टिंग को।
संपत्ति के विरुद्ध अपराध वर्ष के दौरान लगभग 20 करोड़ की संपत्ति चोरी होने की सूचना मिली। लगभग ---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



