जम्मू जिले में जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने सेवानिवृत्त अधिकारियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया

जम्मू, 31 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू जिले में जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने आज 31 12 2025 को जम्मू में सक्रिय सेवाओं से सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों को भावभीनी विदाई देने के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया। जम्मू पुलिस के 3 सब-इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारियों को आज सेवानिवृत्ति प्राप्त हुई। सब-इंस्पेक्टर अजीत राम जिन्होंने कई वर्षों तक जम्मू में लाइन्स ऑफिसर के रूप में सफलतापूर्वक सेवा की ने जम्मू एवं कश्मीर पुलिस में विभिन्न पदों पर 41 वर्षों से अधिक की सेवाएं दीं।

इसी प्रकार अन्य दो सब-इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर यशपाल और सब-इंस्पेक्टर विक्टरपाल जिन्हें आज सेवानिवृत्ति प्राप्त हुई ने क्रमश 41 और 38 वर्षों से अधिक की सेवाएं विभिन्न पदों पर दीं। सेवानिवृत्ति की आयु प्राप्त करने पर जम्मू पुलिस के सभी रैंकों द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को हार्दिक विदाई दी गई। उनकी सेवानिवृत्ति पर डीपीएल जम्मू में एक सादा लेकिन प्रभावशाली विदाई समारोह आयोजित किया गया।

एसएसपी जम्मू जोगिंदर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता