जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शोपियां स्थित एक आवासीय मकान से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किए
- Admin Admin
- Jan 09, 2026
जम्मू, 09 जनवरी (हि.स.)।
शोपियां स्थित जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मादक पदार्थों के खतरे के खिलाफ अपनी निरंतर कार्रवाई के तहत बरबुघ इमामसाहिब स्थित एक आवासीय मकान से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार किया।
विशिष्ट सूचना के आधार पर इमामसाहिब पुलिस स्टेशन ने एनडीपीएस अधिनियम की एफआईआर संख्या 02 2026 के तहत मामला दर्ज किया और सक्षम प्राधिकारी से तलाशी वारंट प्राप्त किया।
इमामसाहिब पुलिस स्टेशन की एक टीम ने बरबुघ के तहसीलदार के साथ बरबुघ निवासी मुश्ताक अहमद खंडे के आवासीय परिसर पर छापा मारा। तलाशी के दौरान, आवासीय मकान से 20.720 किलोग्राम गांजा और 130 ग्राम चरस जैसा पदार्थ बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस समाज से मादक पदार्थों के खतरे को जड़ से खत्म करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है और जनता से सहयोग की अपील करती है।
मादक पदार्थों के दुरुपयोग तस्करी से संबंधित जानकारी हेल्पलाइन नंबर 9596768831 पर दी जा सकती है। सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। ---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



