जम्मू-कश्मीर सरकार ने सभी सरकारी भवनों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर शीघ्र लगाने का निर्देश दिया

जम्मू, 26 दिसंबर(हि.स.)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने सभी सरकारी विभागों, संस्थानों, स्थानीय निकायों और सरकारी आवासीय कॉलोनियों को बिजली उपयोगिताओं की वित्तीय स्थिरता और विश्वसनीय 24×7 बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए संशोधित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के तहत प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर की स्थापना में तेजी लाने का निर्देश दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता