उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल ने विशेष आरक्षित ट्रेन की सेवाओं को बढ़ाने का फैसला किया

जम्मू, 08 जनवरी (हि.स.)। भारी यात्री मांग को देखते हुए उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल ने विशेष आरक्षित ट्रेन 04081 04082 की सेवाओं को बढ़ाने का फैसला किया है। यह कदम यात्रियों को व्यस्त मौसम में सुविधाजनक यात्रा विकल्प देने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उठाया गया है।

ट्रेन नंबर 04081 नई दिल्ली-माता वैष्णो देवी, कटरा पहले की अवधि 27 दिसंबर से 4 जनवरी 2026 विस्तारित अवधि ९ और 10 जनवरी 2026 ट्रेन नंबर 04082 माता वैष्णो देवी कटरा - नई दिल्ली

पहले की अवधि 28 दिसंबर से 5 जनवरी 2026विस्तारित अवधि 10 और 11 जनवरी 2026 उत्तर रेलवे जम्मू मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल ने बताया कि यह ट्रेन पहले भी यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी रही है और पिछली यात्राओं में लगभग 100 प्रतिशत सीटें भर गई थीं।

उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया कि यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेन का समय डायल 139 या NTES ऐप पर अवश्य जांच लें। जन संपर्क निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने कहा कि यह कदम यात्रियों की सुविधा और बेहतर यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA