जम्मू पुलिस ने मवेशी तस्करी का प्रयास विफल किया

जम्मू पुलिस ने मवेशी तस्करी का प्रयास विफल किया


जम्मू, 27 दिसंबर । जम्मू पुलिस ने ऑपरेशन कामधेनु के तहत मवेशी तस्करी के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए परगवाल क्षेत्र में तस्करी के एक प्रयास को विफल कर दिया। पर्गवाल पुलिस चौकी में एनएस पुरा में गश्त के दौरान पंजीकरण संख्या जेके20B 2758 वाली एक टाटा मोबाइल गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया।

हालांकि चालक ने इशारा अनसुना कर मौके से फरार हो गया। गहन जांच करने पर उक्त वाहन में अवैध रूप से 2 मवेशी ले जाए जा रहे थे। सभी पशुओं को सुरक्षित बचा लिया गया और वाहन को जब्त कर लिया गया। इस संबंध में पुलिस स्टेशन खौर में धारा 223 बीएनएस और पीसीए अधिनियम की धारा 11 के तहत एफआईआर संख्या 67 2025 दर्ज की गई है। आगे की जांच जारी है।

---------------