जम्मू–श्रीनगर हाईवे आज दोनों तरफ से यातायात के लिए खुला रहा
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
जम्मू,, 04 जनवरी (हि.स.)।
जम्मू–श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग आज दोनों तरफ के यातायात के लिए पूरी तरह खुला रहा। जम्मू से श्रीनगर और श्रीनगर से जम्मू की ओर हल्के और यात्री वाहनों की आवाजाही सामान्य रूप से जारी रही। इसके साथ ही प्रशासन ने आज भारी वाहनों को भी दोनों दिशाओं में आने-जाने की अनुमति दी, जिससे माल ढुलाई और यातायात व्यवस्था को राहत मिली। मौसम और सड़क की स्थिति अनुकूल रहने के कारण राजमार्ग पर ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



