जमरानी बांध परियोजना के निर्माण कार्य को समय पर पूरा करें: अजय भट्ट
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
हल्द्वानी, 28 नवंबर (हि.स.)। नैनीताल-ऊधमसिंह नगर से सांसद अजय भट्ट ने शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार में जमरानी बांध परियोजना की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनहित से जुड़े महत्वाकांक्षी ड्रीम प्रोजेक्ट का कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण किया जाए।
इस मौके पर सांसद अजय भटृ ने कहा कि प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की अनावश्यक विलंब ठीक नहीं है। परियोजना के प्रगति समय से पीछे पाई जाती है तो संबंधित कंपनी पर नियमों के अनुसार पेनल्टी लगाई जाए।
उन्होंने भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिन मुआवजा धारकों को मुआवजा नहीं मिला है उन्हें तत्काल मुआवजा वितरित किया जाए। मुआवजाधारी उपलब्ध नहीं हैं अथवा जिनका भुगतान लंबित है उनका मुआवजा सुरक्षित रूप से संरक्षित रखा जाए ताकि उनकी उपलब्धता होने पर शीघ्र भुगतान सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों को परियोजना की नियमित मॉनिटरिंग निर्माण गुणवत्ता पर सतत निगरानी और सभी कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में महाप्रबंधक महेश कुमार खरे ने प्रोजेक्ट की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि डाएवर्जन टनलों का कार्य प्रगति पर है। गौलानदी में 26 मी.एवं 09 मी.ऊंचे काॅफर डैम का कार्य भी प्रारम्भ कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता



