जमरानी बांध परियोजना की प्रगति समीक्षा, कमिश्नर ने दिए समयबद्ध निर्माण के निर्देश
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
हल्द्वानी, 02 जनवरी (हि.स.)। कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी में जमरानी बांध परियोजना के निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को परियोजना के सभी कार्य तय समय सीमा में पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए।
बातचीत करते हुए कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि जमरानी बांध परियोजना हल्द्वानी, उधम सिंह नगर सहित उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों के लिए सिंचाई के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। परियोजना के विभिन्न हिस्सों पर एक साथ काम किया जा रहा है, जिनमें डाइवर्जन टनल और दो काफर डैम का निर्माण अलग-अलग चरणों में किया जाएगा।
जिसके बाद बांध का निर्माण होगा,उन्होंने बताया कि इसके बाद गौलापार और गौलावार क्षेत्र में सिंचाई नहरों की क्षमता बढ़ाने का कार्य किया जाएगा, जिससे अधिक क्षेत्र को सिंचाई सुविधा मिल सके। कमिश्नर दीपक रावत ने यह भी स्पष्ट किया कि डाइवर्जन टनल का कार्य लगभग छह महीने की देरी से चल रहा है, लेकिन बरसात से पहले टनल निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।दीपक रावत ने कहा कि जमरानी बांध परियोजना क्षेत्र के समग्र विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री द्वारा भी इस परियोजना को लेकर लगातार निर्देश दिए जाते रहे हैं, जिसके तहत समय-समय पर समीक्षा बैठकें और स्थल निरीक्षण कर कार्य की प्रगति की निगरानी की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता



