राजस्व और भूमि सुधार मामलों का जनता दरबार में ऑन द स्पॉट समाधान
- Admin Admin
- Jan 09, 2026
कटिहार, 09 जनवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय के सभागार में शुक्रवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित इस दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए 33 आवेदकों ने अपनी समस्याओं के समाधान को लेकर आवेदन प्रस्तुत किए।
सबसे अधिक आवेदन राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित प्राप्त हुए, जिनमें भूमि मापी, मुआवजा, अतिक्रमण मुक्ति, नामांतरण, वासगीत पर्चा निर्गमन तथा एसीपी लाभ जैसे मुद्दे शामिल थे। अन्य आवेदनों में पुलिस अधीक्षक व उपाधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर, सिविल सर्जन, प्रखंड विकास पदाधिकारी, आपदा आदि से संबंधित मामलों की सुनवाई की गई।
जिलाधिकारी ने सुनवाई के दौरान कई आवेदकों की समस्याओं का आन-द-स्पॉट निस्तारण किया। शेष मामलों के शीघ्र समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि प्रत्येक शनिवार को थाना स्तर पर आयोजित जनता दरबार में प्राप्त मामलों के निस्तारण की प्रगति रिपोर्ट जिला मुख्यालय को प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि यदि थाना व अंचल स्तर पर उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाता है या वे संतुष्ट नहीं हैं, तो वे सीधे संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी या अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से मिलकर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं, जहाँ उनकी समस्या का समुचित निराकरण किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह



