सारण जिले में अब सप्ताह में दो दिन लगेगा जनता दरबार

बैठकबैठक

सारण, 12 जनवरी (हि.स.)। छपरा में आम लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने एक निर्णय लिया है। अब प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जहाँ जिलाधिकारी स्वयं लोगों से मिलकर उनकी शिकायतों को सुनेंगे और समाधान सुनिश्चित करेंगे।

सोमवार को आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कुल 11 फरियादियों की समस्याओं को विस्तार से सुना। इस दौरान राजस्व, पेंशन और अवैध कब्जे से जुड़ी शिकायतों की मुख्य रही। जिलाधिकारी ने आवेदनों पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय सीमा के भीतर कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया।

मशरक के गंगौली निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की गुहार लगाने पर जिलाधिकारी ने तुरंत कार्रवाई की। उन्हें तत्काल सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के पास भेजकर प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया, जाली दस्तावेजों के सहारे जमीन पर अवैध कब्जे की एक गंभीर शिकायत पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने निर्णय लिया कि इस प्रकरण की सुनवाई वे स्वयं करेंगे, कुछ राइस मिलरों द्वारा मिल का भौतिक सत्यापन न किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई। इस पर डीएम ने जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया, पेंशनर समाज के लिए एक उचित स्थल उपलब्ध कराने के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि इस पर विचार कर उचित कदम उठाए जाएंगे।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनता दरबार का उद्देश्य केवल आवेदन लेना नहीं बल्कि उनका प्रभावी निराकरण करना है। अन्य आवेदनों को भी संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए उन्होंने रिपोर्ट तलब की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार