जांजगीर-चांपा : हत्या के प्रयास और लूट में शामिल एक नाबालिग सहित तीन आरोपित गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
कोरबा/जांजगीर चांपा, 11 दिसंबर (हि. स.)। चांपा थाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने तेज कार्रवाई करते हुए महिला पर प्राणघातक हमला कर लूटपाट करने के मामले में एक नाबालिग सहित तीन आरोपिताें को आज गुरुवार काे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लूटे गए मंगलसूत्र और टॉप्स को भी बरामद कर लिया।
एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने गुरुवार काे पत्रकाराें काे बताया कि घटना मंगलवार शाम की है। पीड़ित प्रकाश देवांगन, निवासी शंकर नगर चांपा, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी मां को घर में तैयार होने कहकर सामान लेने बाजार गया था। शाम करीब 6:37 बजे उसकी मां ने घबराई हुई आवाज में फोन कर बताया कि कमरे में तैयार होने के दौरान तीन युवक घर का दरवाज़ा खोलकर अंदर घुसे और हत्या की नीयत से धारदार लोहे के हथियार से उसके सिर पर हमला कर दिया। चोट के कारण वह गिर पड़ी, जिसके बाद आरोपिताें ने उसका गला दबाया और पहने हुए मंगलसूत्र व कान के टॉप्स लूटकर फरार हो गए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और एसडीओपी चांपा यदुमणी सिदार को दी गई। अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल संयुक्त टीम बनाकर आरोपिताें की तलाश शुरू की गई।
संदेही की जानकारी पर निखिल पांडेय दबोचा गया। घटनास्थल और आसपास पूछताछ में एक युवक निखिल का नाम सामने आया, जो घटना के समय पीड़ित के घर के आसपास घूमता दिखा था। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर निखिल पांडेय (24 वर्ष), निवासी शंकर नगर, को पकड़ लिया। प्रारंभिक पूछताछ में वह पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी अरुण राजपूत (19 वर्ष) और एक नाबालिग के साथ मिलकर वारदात करने की बात स्वीकार की।
इसके बाद पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर तीनों आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर लूटे गए मंगलसूत्र और एक नग कान का टॉप्स जब्त किए गए। एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी



