कठुआ भाजपा कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन, विधायक विजय शर्मा ने सुनीं जनसमस्याएँ

Janta Darbar organised at Kathua BJP office, MLA Vijay Sharma listened to public problems


कठुआ, 18 जनवरी । कठुआ के लोगेट मोड़ स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में रविवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता हीरानगर के विधायक विजय शर्मा ने की। जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर अपनी समस्याएँ विधायक के समक्ष रखीं। विधायक विजय शर्मा ने सभी की समस्याएँ गंभीरता से सुनीं और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित निवारण हेतु आवश्यक निर्देश भी जारी किए गए। कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर आमजन को राहत प्रदान की गई। जनता दरबार में जिला प्रधान उपदेश अंडोत्रा तथा उप प्रधान डीडीसी रघुनंदन बबलू की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी जनप्रतिनिधियों ने जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने की प्रतिबद्धता दोहराई। इस अवसर पर कहा गया कि जनता दरबार आम लोगों की आवाज को सीधे प्रशासन तक पहुँचाने का प्रभावी माध्यम है। पार्टी जनता की सेवा और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से जनसरोकारों को मजबूती से उठाया जाता रहेगा।

---------------