जदयू विधायक ने चलाया सदस्यता अभियान, बूथ स्तर तक सदस्य बनाने का लक्ष्य
- Admin Admin
- Jan 11, 2026
नवादा, 11 जनवरी (हि.स.)। नवादा सदर विधायक विभा देवी के नेतृत्व में जनता दल (यूनाइटेड ) का सदस्यता अभियान रविवार को भी चलाया गया। नवादा प्रखंड जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक विधायक के कार्यालय परिसर में आयोजित की गई ,जिसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष नवल चौहान ने की। जबकि जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का स्वागत किया।
विधायक विभा देवी ने स्वयं मेजबानी करते हुए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि जिस तरह से चुनाव में आपलोगों ने निष्ठापूर्ण भागीदारी निभाई है उसी तरह सदस्यता अभियान को भी गंभीरता से लेते हुए सफल बनाना है। उन्होंने सदस्यता अभियान के महत्व को निर्देशित करते हुए कहा कि नवादा के सर्वांगीण विकास की जिम्मेदारी हम सबों को उठानी है लिहाजा हम सबको माननीय मुख्यमंत्री के आदर्शो और सिद्धांतों को आत्मसात करते हुए अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी है।
जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि प्रत्येक सक्रिय कार्यकर्ता ही पार्टी के विभिन्न पदों पर रहकर जनसेवा का वास्तविक भागीदार बन सकते हैं। उन्होंने दोहराया कि जिले में तीन लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसे पूरा करने की जिम्मेदारी हम सबकी है ।
पार्टी के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता जयशंकर चंद्रवंशी ने कहा कि जिस तरह हम सबने माननीय विधायक को भारी मतों से जिताया है उसी तरह अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए सदस्यता के निर्धारित लक्ष्य को भी पूरा करेंगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन



