पुलिस मुठभेड़ में एक गौ तस्कर को लगी गोली, दो गिरफ्तार ,एक फरार
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
जौनपुर,12 जनवरी (हि.स.)। यूपी के जौनपुर स्थित शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र में एसओजी स्थानीय पुलिस और गौतस्कर बदमाशों के बीच सोमवार को हुई मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान अपराधियों के कब्जे से 4 जीवित और 2 मृत गौवंश भी बरामद किए गए। एक पुरस्कार घोषित अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा।इस संबंध में सोमवार को जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत कुमार सिंह ने बताया कि 12 जनवरी भोर में चिरैया मोड़ से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पुलिस चेकिंग के दौरान एसओजी टीम और शाहगंज पुलिस की बदमाशों से अचानक मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में आजमगढ़ के माहुल थाना अहरौला निवासी इस्तेखार (35) के दाहिने कंधे पर गोली लगी। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने आजमगढ़ के निजामपुर थाना अहरौला निवासी जयसिंह ( 28) को गिरफ्तार किया है। उसके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। वहीं, आजमगढ़ निवासी पुरस्कार घोषित अपराधी विशाल यादव पुत्र अनिल यादव मौके से फरार हो गया।बदमाशों की पिकअप गाड़ी से 4 जीवित और 2 मृत गोवंश बरामद किए गए हैं। सभी को जेल भेजा जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव



