जयरंगम 2025: मकरंद देशपांडे के नाटक आइंस्टीन से होगा शुभारंभ

जयपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। रंगमंच महोत्सव जयरंगम-2025 का आयोजन 18 से 21 दिसंबर तक जवाहर कला केंद्र में किया जा रहा है। थ्री एम डॉट बैंड्स थिएटर फैमिली सोसाइटी, कला एवं संस्कृति विभाग राजस्थान, तथा जवाहर कला केन्द्र, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाला यह महोत्सव अपने 14वें वर्ष में रंगमंच के साथ कला, संगीत और संवाद के विविध रंग प्रस्तुत करेगा। इस वर्ष जयरंगम में कुल 11 नाट्य प्रस्तुतियां होंगी, जिनमें हास्य, सामाजिक सरोकार, भारतीय सेना की वीरगाथा, प्रकृति, मानवीय संवेदनाएं और महिला मन के भाव प्रमुख रूप से देखने को मिलेंगे। युवा नाट्य निर्देशकों को मंच देने के उद्देश्य से शुरू किए गए स्पॉटलाइट सेगमेंट के अंतर्गत इस वर्ष 6 नाटकों का मंचन प्रस्तावित है।

महोत्सव की शुरुआत 18 दिसंबर, गुरुवार को दोपहर 12 बजे बच्चों के लिए मकरंद देशपांडे के नाटक ‘आइंस्टीन’ के मंचन से कृष्णायन सभागार में होगी। दोपहर 2 बजे ‘अजीत राय– थिएटर, सिनेमा एंड एवरीथिंग इन बिटवीन' विषय पर टॉक शो आयोजित किया जाएगा, जिसमें मकरंद देशपांडे, गुलाब सिंह तंवर, धर्मेंद्र नाथ ओझा, राजकुमार रजक और अभिषेक गोस्वामी संवाद करेंगे। शाम 4 बजे रंगायन में समीना जेहरा का नाटक ‘द गिरमिट’ प्रस्तुत किया जाएगा, जबकि शाम 7 बजे हर उम्र के कला प्रेमियों के लिए मकरंद देशपांडे के नाटक ‘आइंस्टीन’ का मंचन होगा।

19 दिसंबर शुक्रवार को दोपहर 12 बजे कृष्णायन सभागार में शिल्पिका बोरदोलोई के नाटक ‘माजुली’ का मंचन किया जाएगा। दोपहर 2 बजे सुकृति आर्ट गैलरी में दुर्गा वेंकटेशन द्वारा निर्देशित नाटक ‘गरम रोटी’ खेला जाएगा। शाम 4 बजे रंगायन में रुचि भार्गव नरुला का नाटक ‘ढाई आखर प्रेम का’ दर्शकों से संवाद करेगा, जबकि शाम 7 बजे माध्यवर्ती में संदीप रतनू के निर्देशन में राग–मद की संगीतमय प्रस्तुति होगी, जिसमें शास्त्रीय और लोक संगीत का सुंदर संगम देखने को मिलेगा।

20 दिसंबर शनिवार की शुरुआत सुबह 8 बजे हेरिटेज वॉक – जयपुर: द सीन एंड द अनसीन से होगी, जो शहर की अनदेखी विरासत से परिचित कराएगी। दोपहर 12 बजे कृष्णायन में मल्लिका तनेजा के नाटक ‘डू यू नो दिस सॉन्ग?’ का मंचन होगा। दोपहर 2 बजे सुकृति आर्ट गैलरी में ‘मैरी एंड जेन’ द्वारा संगीत प्रस्तुति दी जाएगी। शाम 4 बजे रंगायन में रीजू बजाज का नाटक ‘क्रॉसरोड्स’ प्रस्तुत किया जाएगा, जबकि शाम 7 बजे माध्यवर्ती में ‘महफिल-ए-जयरंगम’ के अंतर्गत विशेष म्यूजिकल प्रस्तुति आयोजित होगी।

21 दिसंबर रविवार को सुबह वॉल्ड सिटी, जयपुर में हेरिटेज वॉक का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 12 बजे कृष्णायन में श्रीनिवास बीसेट्टी के नाटक ‘वेटिंग फॉर नसीर’ का मंचन होगा। दोपहर 2 बजे रंगायन के बाहर प्रियाक्षी अग्रवाल द्वारा शोध-आधारित प्रस्तुति ‘नंगा कपड़ा’ प्रस्तुत की जाएगी। शाम 4 बजे रंगायन में मकरंद देशपांडे का नाटक ‘सियाचिन’ भारतीय सेना की वीरगाथा को मंच पर जीवंत करेगा। समापन संध्या में शाम 7 बजे माध्यवर्ती में सौरभ नय्यर द्वारा निर्देशित नाटक ‘गोल्डन जुबिली’ के साथ जयरंगम–2025 का भव्य समापन होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश