मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
हिसार, 13 जनवरी (हि.स.)। शहर के गांधी चौक के पास स्थित दुकान में एक ज्वेलर
ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली लगने के बाद उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल
में भर्ती करवाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मृतक कपिल परिवार का इकलौता बेटा था।
बताया जा रहा है कि गांधी चौक के पास कपिल सोनी की दुकान है। वह हर रोज की
तरह मंगलवार सुबह दुकान पर आया और दुकान खोली। दोपहर को कपिल ने दुकान के अंदर जाकर
खुद को लाइसेंसी पिस्तोल से गोली मार ली। बताया जा रहा है कि घटना के समय ज्वेलर का
पिता बाहर बैठा था। ज्वेलर कपिल की उम्र करीब 38 साल बताई जा रही है। घटना के बाद गोली
की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
आसपास के दुकानदारों ने कपिल को उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां
उसकी मौत हो गई। ज्वेलर द्वारा खुद को गोली मारने की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके
पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। जांच के बाद ही
पता चल पाएगा कि घटना के पीछे क्या कारण रहा।
डीएसपी श्रद्धा सिंह और शहर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ज्वेलर
के पेट में गोली लगी है। फोरेंसिक टीम को भी मामले की सूचना दी गई है। टीम ने मौके
से सबूत जमा किए। हम अभी जांच कर रहे हैं। डीएसपी ने बताया कि फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी
होगी। सभी एंगल से जांच की जा रही है। सीसीटीवी में भी कुछ नहीं आया है। पूरी छानबीन के बाद जो भी
सामने आएगा, वह बताया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



