बंद मकान में लाखों के आभूषण चोरी , पुलिस ने शुरु की जांच

बिजनौर, 30 नवम्बर (हि. स.) | बिजनौर जिले के थाना किरतपुर के मोहल्ला मुफ्तीयान में आवामी फंड के पास रहने वाले आजम पुत्र यामीन के घर से लाखाें रुपए के जेवर गायब हाे गए। वे पिछले 12 सालों से अपने परिवार के साथ देहरादून में ही रहते हैं बीच-बीच में वह किरतपुर आते जाते हैं।

आजम का लड़का जयपुर से आया उसने अपने कमरे के मुख्य दरवाजे को टूटा हुआ देखा । अंदर छानबीन की ताे सेफ का ताला टूटा हुआ था । उसने यह जानकारी अपने पिता मोहम्मद आजम को दी । मोहम्मद आजम देर रात 12 बजे घर पहुंच कर हालात देखे और बताया कि सेफ में 20 लख रुपए के जेवर रखे हुए थे। इनमें लगभग 2 लाख के जेवर रखे हुए मिले हैं।

पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना आज पुलिस को दी है। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। कस्बा इंचार्ज दीपक नागर ने बताया कि मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। अग्रिम कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी । इस मकान में दो परिवार भी किराए पर रहते हैं |

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र