शिमला, 27 नवंबर (हि.स.)। जिला शिमला के रोहडू उपमण्डल में चिडग़ांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरों द्वारा एक घर में सेंधमारी कर नकदी और जेवरात चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चिडग़ांव के तहत आने वाले जड़सा गांव की निवासी रंजन कुमारी पत्नी मनोज कुमार ने पुलिस थाना चड़गांव में शिकायत दर्ज करवाई है कि 25 नवंबर को वह एक शादी समारोह में शामिल होने गई हुई थीं। देर शाम जब वह घर वापस लौटीं तो उन्होंने देखा कि उनके घर का दरवाजा टूटा हुआ था। घर का सामान बिखरा हुआ था और अलमारी का लॉक भी टूटा हुआ था।
शिकायतकर्ता के अनुसार चोर घर से सोने का हेयर पिन और 1500 रुपये नकद चोरी कर ले गए। यह राशि उन्होंने अलमारी के लॉकर में रखी हुई थी। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने रंजन कुमारी की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रोहडू के डीएसपी प्रणव चौहान ने गुरूवार को बताया कि भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 305 एवं 331(4) के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



