तियरा बाजार में ज्वेलर्स दुकानों से लाखों के गहने उड़ाए, चौकीदार की सतर्कता से बड़ी वारदात टली
- Admin Admin
- Dec 30, 2025
बक्सर, 30 दिसंबर (हि.स.)। राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा बाजार में सोमवार देर रात अज्ञात चोरों ने दो ज्वेलर्स दुकानों के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया। इस दौरान पूजा ज्वेलर्स से लाखों रुपये के चांदी के गहनों की चोरी हो गई, जबकि पास स्थित एस के ज्वेलर्स में चोरी की बड़ी घटना चौकीदार की सतर्कता से टल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोज की तरह सोमवार शाम दोनों दुकानदार दुकान बंद कर घर चले गए थे। देर रात सुनसान होने के बाद चोर अत्याधुनिक औजारों से पूजा ज्वेलर्स का ताला तोड़कर अंदर घुसे और काउंटर में रखे कीमती गहने लेकर फरार हो गए। इसके बाद चोरों ने एस के ज्वेलर्स का ताला तोड़ने की कोशिश की, लेकिन गश्त पर तैनात चौकीदार की आहट सुनकर चोर भाग निकले। चौकीदार ने तत्काल इसकी सूचना राजपुर पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। दोनों दुकानों के ताले टूटे मिले, जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने चौकीदार की हिम्मत की सराहना की। पूजा ज्वेलर्स के कमलेश सेठ ने बताया कि इससे पहले 2022 में भी उनकी दुकान में चोरी हो चुकी है।
थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है और पुलिस वैज्ञानिक तरीके से जांच कर रही है। वही डीएसपी गौरव पांडेय के नेतृत्व में दुकानदारों के साथ बैठक थाना परिसर में आयोजित हुयी। जिसमे सुरक्षा बढ़ाने, सीसीटीवी व अलार्म सिस्टम लगाने की सलाह दी गई। पुलिस ने जल्द चोरों को पकड़ने का भरोसा दिलाया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा



