नारकोटिक्स और नवाबाद थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ी एक करोड़ की मॉर्फिन

--महिला पुरुष संग अपने पेट पर पोटली बांधकर कर रही थी तस्करी

झांसी, 12 जनवरी (हि.स.)। मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नारकोटिक्स और नवाबाद थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने एक महिला और पुरुष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक करोड़ कीमत से अधिक का नशीला पदार्थ मार्फिन बरामद किया है। टीम दोनों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि यह अलग-अलग टुकड़ों में बंट कर राजस्थान से लाकर नशीला पदार्थ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बेचते हैं।

एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नारकोटिक्स टीम प्रभारी चंदन सिंह व नवाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ कानपुर राजमार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। तभी एक संदिग्ध महिला और पुरुष बस से उतर कर कानपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहन का इंतजार कर रहे थे। तभी संदेह होने पर दोनों टीमों ने महिला और उसके साथ मौजूद पुरुष से पूछताछ की। महिला का पेट अत्यधिक फूलने पर टीम को शंका हुई। इस पर महिला सिपाहियों से महिला की तलाशी दिलाई गई। जिस पर महिला के पेट पर काफी मात्रा में मॉर्फिन बंधी पोटली बरामद हुई। जिसका वजन करने पर वह एक किलो चार सौ ग्राम निकली।

पुलिस के मुताबिक यह मार्फिन नशीला पदार्थ है और इससे अफीम, गांजा, चरस आदि तैयार किया जाता है। अंतरराज्यीय बाजार में इसकी कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है। इसके साथ ही दोनों के पास से 7400 रुपये व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पकड़े गए महिला पुरुष राजस्थान से इस खेप को गाजीपुर सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस ने पकड़े गए महिला पुरुष का नाम राजस्थान के झालाबड़ा निवासी लीला बाई और उकार लाल बताया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों महिला पुरुष पिछले कई दिनों से इसकी तस्करी कर रहे थे।

सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि करीब एक करोड़ की मॉर्फिन के साथ दोनों को पकड़ा गया है। दोनों के अन्य सहयोगियों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया