एसएसपी कार्यालय पर हंगामा करना पड़ा महंगा, कुशवाहा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत 40-50 पर मुकदमा दर्ज
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
झांसी, 15 जनवरी (हि.स.)। नवाबाद थाना क्षेत्र में बीते रोज एसएसपी कार्यालय परिसर में हंगामा करने के आरोप में नवाबाद थाना पुलिस ने कुशवाहा समाज के अध्यक्ष जुगल किशोर कुशवाह और चरण सिंह कुशवाह सहित चालीस पचास अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मंगलवार को चिरगांव थाना क्षेत्र में बालू की खदान पर एक मजदूर की मौत हो गई थी। इस संबंध में परिजनों ने सैकड़ों लोगों के साथ खदान पर पहुंच कर जमकर प्रदर्शन करते हुए हत्या का आरोप लगाया था। इधर पुलिस ने मृतक मजदूर के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। बुधवार को कुशवाह समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जुगल किशोर कुशवाहा, चरण सिंह कुशवाह के नेतृत्व में दर्जनों लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे। जहां एसएसपी ने सभी को बताया कि जब अभियोग पंजीकृत हो गया है तो इतनी भीड़ लाने की क्या आवश्यकता थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
नवाबाद थाना के जेल चौकी प्रभारी मोहित कुमार ने तहरीर देकर बताया कि सभी लोग एसएसपी कार्यालय से निकलने के बाद परिसर में जुगल किशोर कुशवाहा व चरण सिंह के नेतृत्व में हंगामा प्रदर्शन कर सरकारी कार्य में बाधा डालने लगे। पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाने पर पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया। नवाबाद थाना पुलिस ने जेल चौकी प्रभारी मोहित कुमार की तहरीर पर जुगल किशोर कुशवाह व चरण सिंह कुशवाह सहित चालीस पचास अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 221, 293 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया



