जीवन में अनुशासन अत्यंत आवश्यक : सह प्रान्त प्रचारक

बौद्धिक प्राप्त करते स्वयंसेवक

आरएसएस घोष वर्ग में स्वयंसेवकों को मिला बौद्धिक, अनुशासन व नियमित दिनचर्या पर दिया गया जोर

झांसी, 26 दिसंबर (हि.स.)। भानी देवी गोयल विद्यालय में 24 से 28 दिसंबर तक चल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के घोष वर्ग में शुक्रवार को शिक्षार्थियों को कानपुर प्रांत के सह प्रांत प्रचारक मुनीश जी का प्रेरक बौद्धिक प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन अत्यंत आवश्यक है। सीखने की प्रवृत्ति सदैव बनी रहनी चाहिए और जीवन में लक्ष्य प्राप्त करने के लिए नियमित दिनचर्या का पालन अनिवार्य है।

इस अवसर पर मंच पर महानगर संघ चालक सतीश शरण अग्रवाल भी उपस्थित रहे। घोष वर्ग में झांसी महानगर के 150 से अधिक स्वयंसेवक शिक्षार्थी भाग ले रहे हैं।

वर्ग कार्यवाह अनुराग विश्वकर्मा ने बताया कि स्वयंसेवक प्रतिदिन सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक कठिन एवं अनुशासित दिनचर्या का पालन करते हुए संघ संस्कारों में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।

वर्ग में प्रमुख रूप से राहुल जी (महानगर शारीरिक प्रमुख), ब्रजेंद्र जी (सह महानगर कार्यवाह), सायुज्य पाठक (महानगर घोष प्रमुख) सहित अभय, विनय, जय किशन, जतिन, आदित्य, प्रिंस, अमोघ, अभिषेक, अंकित, सचिन आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया