चिरगांव हाईवे पर गुटखा व्यापारी के मुनीम से लूट का मामला संदिग्ध, पुलिस जांच में जुटी

झांसी, 12 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के झांसी में थाना चिरगांव क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर बीती देर रात लगभग 10 बजे उस समय हडक़ंप मच गया, जब एक गुटखा व्यापारी के मुनीम से दो बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर नकदी से भरा बैग लूट लिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस इस पूरे घटनाक्रम को संदेह की दृष्टि से देख रही है और हर पहलू से पड़ताल की जा रही है। आश्चर्य की बात यह है कि 24 घंटे बीतने के बाद भी अभी तक नकदी का स्पष्टीकरण नहीं हो सका।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुटखा व्यापारी विष्णु गुप्ता के साथ कार्य करने वाला मुनीम सर्वेश कुशवाहा वर्तमान में झांसी में निवास करता है तथा मूल रूप से जनपद जालौन का निवासी बताया गया है। बताया गया कि सर्वेश कुशवाहा अपनी बेटी सहित कुल चार लोगों के साथ कार से जालौन से झांसी लौट रहा था। रास्ते में उसने एट कस्बे में दो व्यापारियों से उधारी के रुपये वसूले। इसके बाद पूंछ क्षेत्र में भी एक व्यापारी से नकदी का लिफाफा लिया। आरोप है कि जब उनकी कार चिरगांव थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर स्थित शनि मंदिर से कुछ दूरी पर पहुंची, तभी पीछे से दो बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार को रोक लिया। बदमाशों द्वारा तमंचा दिखाकर नकदी से भरा बैग लूट लेने और मौके से फरार हो जाने का दावा किया गया है। घटना के बाद सर्वेश कुशवाहा ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पीआरबी पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. अरविंद कुमार तथा थाना चिरगांव पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तथा हाईवे पर आने-जाने वाले वाहनों और संभावित मार्गों पर जांच अभियान शुरू कर दिया।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. अरविंद कुमार ने साेमवार काे बताया कि लूट की सूचना मिलते ही मामले के खुलासे के लिए सर्विलांस टीम, एसओजी टीम सहित अन्य पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, लेकिन प्रथम दृष्टया घटना कुछ संदिग्ध प्रतीत हो रही है। सूचना मिलने में लगभग एक घंटे का विलंब भी जांच का विषय है।

एसपी ग्रामीण ने स्पष्ट किया कि पुलिस पूरे प्रकरण की गहराई से जांच की जा रही है और शीघ्र ही घटना की सच्चाई सामने लाने का प्रयास किया जाएगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ा रही है।

24 घण्टे बीतने के बाद भी रकम का नहीं स्पष्टीकरण

लूट की घटना को 24 घण्टे बीतने को है इस मामले में विभाग के उच्चाधिकारियों ने बयान भी जारी किया है लेकिन जांच के बावजूद भी लूट की रकम का स्पष्टीकरण नहीं हाे पा रहा है जो अपने आप में चिंतनीय है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया