रवीन्द्र-संगीत कार्यशाला के दूसरा दिन, विशेषज्ञों ने बताई संगीत की बारीकियां

झाड़ग्राम में रवीन्द्र-संगीत कार्यशाला के दूसरे दिन प्रशिक्षण देते ऐतिह्य रॉय और अनीत दास।

झाड़ग्राम, 29 नवम्बर (हि.स.)।

झाड़ग्राम जिला सूचना एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में आयोजित चारदिवसीय रवीन्द्र-संगीत प्रशिक्षण कार्यशाला के दूसरे दिन शनिवार को प्रशिक्षण सत्र की शुरूआत हुई। इस सत्र में कोलकाता के सुप्रसिद्ध संगीत कलाकार ऐतिह्य रॉय तथा अनीत दास ने प्रतिभागियों को रवीन्द्र-संगीत की बारीकियों से अवगत कराया।

प्रशिक्षण के दौरान कलाकारों ने गुरुदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर के गीतों के शुद्ध उच्चारण, सुर, ताल और भाव-प्रदर्शन की विशिष्टताओं पर विशेष जोर दिया। दोनों प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को गीत-प्रस्तुति की तकनीकें व्यावहारिक रूप से समझाईं।

कार्यशाला में उपस्थित दर्जनों प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि यह कार्यशाला स्थानीय संगीत विद्यार्थियों और कलाकारों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी तथा झाड़ग्राम में सांस्कृतिक गतिविधियों को नई दिशा देने में सहायक बनेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता