कांग्रेस की विचारधारा से मेल खाने वाली पार्टियों से ही गठबंधन होगा : जितेंद्र सिंह

गुवाहाटी, 26 दिसंबर (हि.स.)। असम कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि कांग्रेस केवल उन्हीं राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन करेगी, जिनकी नीति, विचारधारा और सोच कांग्रेस से मेल खाती हो। गुवाहाटी में शुक्रवार काे एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वैचारिक समानता के बिना किसी भी प्रकार का राजनीतिक गठबंधन संभव नहीं है।

सीटों के बंटवारे को लेकर जितेंद्र सिंह ने कहा कि जिस विधानसभा क्षेत्र में जिस दल के प्रत्याशी के जीतने की संभावना अधिक होगी, उसी आधार पर सीट शेयरिंग की जाएगी। कांग्रेस चुनावी रणनीति में व्यावहारिक और यथार्थवादी दृष्टिकोण अपनाती है।

उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए पार्टी सभी निर्णय व्यापक राजनीतिक हित और चुनावी मजबूती को ध्यान में रखकर लेगी। उनके इस बयान को विपक्षी खेमे में चल रही गठबंधन और सीट समायोजन की चर्चाओं के बीच अहम माना जा रहा है।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश