कश्मीर संभागीय आयुक्त ने जमाबंदियों के डिजिटलीकरण और लोक सेवा वितरण मामलों की समीक्षा की
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
श्रीनगर 2 जनवरी (हि.स.)। संभागीय आयुक्त कश्मीर अंशुल गर्ग ने सोमवार को कश्मीर संभाग के सभी उपायुक्तों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की जिसमें संभागीय स्तर पर विभिन्न महत्वपूर्ण प्रशासनिक मामलों की प्रगति का आकलन किया गया।
उन्होंने जमाबंदियों के डिजिटलीकरण, प्रवासी सूची, ऑनलाइन सेवा वितरण, जनता और प्रवासी शिकायतों के निवारण और जिलों में निजी कोचिंग केंद्रों की निगरानी की प्रगति की समीक्षा की। इसके अलावा, उन्होंने आतंकी पीड़ितों के परिवारों से संबंधित एसआरओ-43 के तहत लंबित मामलों और रक्षा भूमि के उत्परिवर्तन की स्थिति की भी समीक्षा की।
बैठक को संबोधित करते हुए संभागीय आयुक्त ने डीसी को लंबित एसआरओ-43 मामलों के निपटान में तेजी लाने का निर्देश दिया ताकि आतंकी पीड़ितों के पात्र परिवार के सदस्यों को समय पर नियुक्तियां मिल सकें। उन्होंने किसी भी स्पष्टीकरण को जल्द से जल्द हल करने के लिए संबंधित एजेंसियों के साथ घनिष्ठ समन्वय पर भी जोर दिया।
सुरक्षा एजेंसियों को भूमि हस्तांतरण के मामलों के संबंध में गर्ग ने डीसी को समयबद्ध तरीके से उत्परिवर्तन पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने आगे निर्देश दिया कि ऑनलाइन आईओ और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से प्राप्त जनता और प्रवासी शिकायतों के निपटान को प्राथमिकता दी जाए।
चल रहे नशामुक्ति अभियान को देखते हुए संभागीय आयुक्त ने कोचिंग केंद्रों की नियमित निगरानी और निरीक्षण पर जोर दिया और व्यापक सूचना, शिक्षा और संचार गतिविधियों का आह्वान किया। उन्होंने दोहराया कि जिला प्रशासन द्वारा कोचिंग केंद्रों का नियमित निरीक्षण किया जाना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



