जम्मू के कनाचक क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि सामने आने के बाद हड़कंप

जम्मू, 11 जनवरी (हि.स.)। इंटरनेशनल बॉर्डर से सटे इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के बीच जम्मू के कनाचक क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को इंटेलिजेंस एजेंसियों को यहां इंटरनेशनल बॉर्डर के पास कनाचक इलाके में एक सैटेलाइट फोन कम्युनिकेशन का पता चलने के बाद सुरक्षा बलों ने एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों का कम्युनिकेशन थुराया सैटेलाइट डिवाइस से ट्रेस किया गया जिसके बाद जम्मू और कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स और सेना ने मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

जम्मू के बाहरी इलाके में स्थित कनाचक, इंटरनेशनल बॉर्डर से सिर्फ एक किलोमीटर दूर है, और पहले भी आतंकवादियों द्वारा सीमा पार से घुसपैठ के रास्ते के रूप में इस्तेमाल किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि पूरे इलाके को घेर लिया गया है और बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन जारी है।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने जम्मू भर में, जिसमें ऊंचे पहाड़ी इलाके भी शामिल हैं, सर्च और घेराबंदी अभियान तेज कर दिया है। --

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता