शिक्षा विकास को सशक्त बनाती है, गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित करती है: बलबीर
- Admin Admin
- Dec 30, 2025
जम्मू, 30 दिसंबर (हि.स.)। बलबीर राम रतन ने अपनी पार्टी के सहयोगियों से शिक्षा के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षा विकास को सशक्त बनाने और गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित करने की सबसे शक्तिशाली शक्ति है।
भाजपा प्रवक्ता और पूर्व उपाध्यक्ष बलबीर राम रतन ने शिक्षा को व्यक्तिगत और राष्ट्रीय प्रगति का आधारशिला बताते हुए इस बात पर जोर दिया कि इसका प्रभाव कक्षाओं, पाठ्यपुस्तकों और परीक्षाओं से कहीं अधिक व्यापक है।
उन्होंने रेखांकित किया कि शिक्षा आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता और नैतिक जीवन की नींव रखती है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा सोच को आकार देती है, चरित्र को मजबूत करती है और व्यक्तियों को आत्मसम्मान के साथ जीने में सक्षम बनाती है।
उनके अनुसार शिक्षित व्यक्ति अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से समझने, सोच-समझकर निर्णय लेने और समाज में सार्थक योगदान देने के लिए अधिक सक्षम होते हैं।
आधुनिक युग की चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए बलबीर राम रतन ने कहा कि तीव्र तकनीकी प्रगति और बढ़ती वैश्विक प्रतिस्पर्धा ने शिक्षा को पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण बना दिया है। उन्होंने कहा कि नए कौशल हासिल करने, बदलाव के अनुकूल होने और बदलते पेशेवर और सामाजिक परिवेश में प्रासंगिक बने रहने के लिए निरंतर सीखना आवश्यक है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



