जम्मू-कश्मीर में आर्थिक विकास के लिए स्थानीय उद्यमशीलता महत्वपूर्ण: सत शर्मा

जम्मू, 29 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सत शर्मा ने जम्मू पश्चिम के विधायक अरविंद गुप्ता के साथ मिलकर कमला पैलेस रोड तालाब टिल्लो जम्मू में रोमन कैफे रेस्तरां का उद्घाटन किया।

जम्मू-कश्मीर भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप महोत्रा, जिला अध्यक्ष अधिवक्ता राजेश गुप्ता और रिंकू चौधरी, किसान मोर्चा अध्यक्ष राकेश पंत, वरिष्ठ भाजपा नेता अयोध्या गुप्ता, नीलम नरगोत्रा, केशव चोपड़ा, कुशांत प्रजापति, जयदीप सांब्याल, राहुल नरगोत्रा, अतुल चोपड़ा, राजेश खुराना, रेस्तरां मालिक तरनजीत सोढ़ी अपने परिवार के सदस्यों के साथ, प्रमुख स्थानीय लोग और पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

सत शर्मा ने जम्मू में एक नए आतिथ्य सत्कार उद्यम की शुरुआत के लिए मालिक को बधाई देते हुए कहा कि कैफे मालिक और उनके सहयोगी के अलावा कम से कम चार और लोगों को रोजगार प्रदान करेगा जिससे युवा रोजगार में योगदान मिलेगा।

डॉ. प्रदीप महोत्रा ​​ने कहा कि रोमन कैफे का उद्घाटन भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा जमीनी स्तर पर आर्थिक विकास पर दिए जा रहे जोर के अनुरूप है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता