मिशन युवा के अंतर्गत किश्तवार में विशाल महिला उद्यमिता मेला आयोजित
- Neha Gupta
- Dec 30, 2025

किश्तवाड़ 0 दिसंबर । जिला रोजगार एवं परामर्श केंद्र किश्तवार ने आज मिशन युवा के अंतर्गत किश्तवार के जिला उपायुक्त कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में एक विशाल महिला उद्यमिता एवं स्वयं सहायता समूह मेले का आयोजन किया।
उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने दीप प्रज्वलित करके मेले का उद्घाटन किया।
जिले के विभिन्न भागों से लगभग 500 महिला उद्यमियों, एसएचजी सदस्यों और इच्छुक प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने महिला प्रतिभागियों को सरकारी योजनाओं, वित्तीय सहायता, कौशल प्रशिक्षण और बाजार संपर्क सहायता के संबंध में प्रत्यक्ष मार्गदर्शन प्रदान किया।
महिला उद्यमियों और एसएचजी सदस्यों ने हस्तशिल्प, कढ़ाई, हथकरघा उत्पाद, सिलाई उत्पाद, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ और अन्य सूक्ष्म उद्यम उत्पादों सहित उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की। स्टॉलों ने किश्तवार जिले की महिलाओं की रचनात्मकता, कौशल और उद्यमशीलता क्षमता को प्रतिबिंबित किया।
मान्यता और प्रोत्साहन के प्रतीक के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिला उद्यमियों को ट्राफियां देकर सम्मानित किया गया। इस पहल ने प्रतिभागियों को प्रेरित किया और आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में उनके परिश्रम, नवाचार और योगदान को सराहा।
सम्मान समारोह ने अन्य महिलाओं और स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों को भी आजीविका के स्थायी विकल्प के रूप में उद्यमिता अपनाने के लिए प्रेरित किया।
यह मेला जिले में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, जिससे महिलाओं के लिए उद्यमिता के अवसरों के बारे में जागरूकता बढ़ी।
संपूर्ण कार्यक्रम रोजगार उप प्रमुख ममता सुदर्शन के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया और इसमें एडीसी पवन कोटवाल, हस्तशिल्प उप प्रमुख प्रदीप शान के साथ-साथ अन्य अधिकारियों और संबंधित कर्मचारियों ने भाग लिया।
---------------



