सात शर्मा और प्रिया सेठी ने रोलबॉल विश्व कप के स्वर्ण पदक विजेताओं को सम्मानित किया
- Admin Admin
- Jan 05, 2026
जम्मू, 05 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सत शर्मा सीए ने भाजपा जम्मू-कश्मीर की उपाध्यक्ष प्रिया सेठी, अनीता गंडोत्रा और सुनीता सरीन के साथ सोमवार को जम्मू स्थित भाजपा मुख्यालय में 7वें रोलबॉल विश्व कप के विजेताओं को सम्मानित किया।
यह सम्मान समारोह 14 से 18 दिसंबर 2025 तक दुबई में आयोजित 7वें रोलबॉल विश्व कप में हितेश्वर सिंह और सुविद्धा सरीन की उत्कृष्ट उपलब्धि को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था जहां भारतीय टीम ने देश का नाम रोशन किया।
भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए हितेश्वर सिंह और सुविद्धा सरीन ने क्रमशः पुरुष और महिला वर्गों में स्वर्ण पदक जीतकर जम्मू-कश्मीर को अपार गौरव दिलाया।
हितेश्वर सिंह और सुविद्धा सरीन की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई देते हुए, सीए सत शर्मा ने उनके समर्पण, अनुशासन और कड़ी मेहनत की सराहना की और कहा कि उनकी इस उपलब्धि ने न केवल जम्मू और कश्मीर बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की अंतरराष्ट्रीय जीत भारत के युवाओं की अपार खेल क्षमता को दर्शाती है और महत्वाकांक्षी खिलाड़ियों, विशेषकर युवा लड़कियों को, दृढ़ संकल्प के साथ खेल में अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित करती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



