जम्मू पुलिस ने आरएसपुरा अरनिया इलाके के दो कुख्यात अपराधियों पर जन सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
जम्मू, 25 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू पुलिस ने आज आरएसपुरा अरनिया इलाके के दो कुख्यात अपराधियों पर पीएसए के तहत मामला दर्ज किया और दोनों को पुंछ जिला जेल में भेज दिया। कुख्यात अपराधी परमजीत कुमार उर्फ जुंगी पुत्र स्वर्गीय देवी दास निवासी द्राप्टे तहसील आरएसपुरा जिला जम्मू को जिला मजिस्ट्रेट से औपचारिक हिरासत आदेश प्राप्त करने के बाद सार्वजनिक सुरक्षा कार्रवाई पीएस के तहत बुक किया गया है।
इस कुख्यात अपराधी को जिला जेल पुंछ में रखा गया है। एक अन्य कुख्यात अपराधी शुभम सैनी उर्फ मुंडी पुत्र दर्शन लाल सैनी निवासी अरनिया जो हाल के महीनों में कई एफआईआर में शामिल है
जम्मू से औपचारिक हिरासत आदेश प्राप्त करने के बाद सार्वजनिक सुरक्षा कार्रवाई पीएसए के तहत बुक किया गया है। यह उल्लेख करना महत्वपूर्ण है कि उपरोक्त अपराधियों के खिलाफ जम्मू जिले में पहले से ही कई एफआईआर दर्ज हैं।
उपरोक्त कुख्यात अपराधी हर बार माननीय न्यायालयों से जमानत प्राप्त करने में सफल रहे हैं।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



