जम्मू पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में खनिजों के अवैध खनन और परिवहन में शामिल दो वाहनों को जब्त किया
- Neha Gupta
- Dec 27, 2025

जम्मू, 27 दिसंबर । जम्मू पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ अपने विशेष अभियान को जारी रखते हुए ग्रामीण क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में खनिजों के अवैध खनन और परिवहन में शामिल दो वाहनों को जब्त किया। पहली घटना में खुर पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम ने पंजीकरण संख्या जेके02सीयू 2882 वाले एक ट्रैक्टर को जब्त किया जिसमें बिना किसी वैध अनुमति के खनिज लदे हुए पाए गए। वाहन को मौके पर ही जब्त कर लिया गया।
दूसरी घटना में पौनीचक पुलिस चौकी की एक पुलिस टीम ने पंजीकरण संख्या जेके-02सीजी 6131 वाले एक टिपर का पता लगाया जिसमें बिना फॉर्म के रेत भरी हुई पाई गई। टिपर को तुरंत जब्त कर लिया गया। दोनों ही मामलों में संबंधित खनन कानूनों के तहत आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए जिला खनिज अधिकारी जम्मू को सूचित कर दिया गया है। ---------------



