जम्मू पुलिस ने 7 लाख रुपये की खोई हुई बीएमडी मशीन बरामद की

जम्मू पुलिस दक्षिण जोन ने 7 लाख रुपये की खोई हुई बीएमडी मशीन बरामद की


जम्मू, 23 दिसंबर । जम्मू पुलिस ने गंग्याल पुलिस स्टेशन की त्वरित और पेशेवर कार्रवाई के बाद लगभग 7 लाख रुपये की बोन मिनरल डेंसिटी मशीन से भरा एक खोया हुआ ट्रॉली बैग सफलतापूर्वक बरामद कर लिया है। आरके चौधरी से मौखिक शिकायत प्राप्त हुई जिन्होंने बताया कि उनके एक कर्मचारी ने जम्मू से दिल्ली जाते समय कुंजवानी बाईपास के पास अनजाने में अपना ट्रॉली बैग खो दिया था।

ट्रॉली बैग में प्रदर्शन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बीएमडी मशीन थी जिसमें एक इनबिल्ट जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगा हुआ था। तकनीकी जानकारी के अनुसार बैग की अंतिम लाइव लोकेशन कुंजवानी बाईपास से लगभग 1.7 किलोमीटर की दूरी पर ट्रेस की गई। शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए गंग्याल पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम हरकत में आई और बताए गए स्थान पर पहुंची।

तकनीकी विश्लेषण और निरंतर जमीनी प्रयासों के आधार पर पुलिस टीम ने इलाके में और उसके आसपास गहन तलाशी अभियान चलाया। कठिन और लगनपूर्ण प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने लापता ट्रॉली बैग और बीएमडी मशीन को सफलतापूर्वक खोज निकाला और बरामद कर लिया।

---------------