उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
जोधपुर, 27 दिसम्बर (हि.स.)। शहर में करीब पांच सौ करोड़ रुपये की लागत से विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन तैयार हो रहा है। यह स्टेशन भविष्य में जोधपुर की सांस्कृतिक विरासत और आधुनिक सुविधाओं का अनूठा संगम होगा। इस नए प्रोजेक्ट में रूफ प्लाजा (कन्कोर्स), अलग डिपार्चर हॉल और मल्टी-लेवल कार पार्किंग जैसी आधुनिक सुविधाएं भी होंगी। कार्य की प्रगति का निरीक्षण करने के लिए उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ शर्मा ने जोधपुर रेल मंडल का दौरा किया। उन्होंने रेलवे स्टेशन के नए भवन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निर्माण स्थल का जायजा लेने के दौरान संबंधित अधिकारियों को कार्य समय सीमा के भीतर और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान महाप्रबंधक ने बताया कि भगत की कोठी में वंदे भारत का सबसे आधुनिक डिपो भी बन रहा है। यह डिपो भारत का पहला ऐसा ट्रेनसेट डिपो होगा, जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया जा रहा है। यहां 660 मीटर की कवर्ड लाइनें बनाई जा रही हैं, जहां वंदे भारत और आगामी स्लीपर कोच वाली ट्रेनों का रखरखाव होगा। उन्होंने बताया कि जोधपुर में ट्रेनों के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए रेलवे अब बाईपास के लिए नई लाइन के अलाइनमेंट पर भी विचार कर रहा है। इससे मालगाडिय़ों को मुख्य स्टेशन से गुजारे बिना निकाला जा सकेगा, जिससे यात्री ट्रेनों के संचालन में और सुधार होगा। महाप्रबंधक ने स्पष्ट किया कि सुविधाओं में हो रहा यह बदलाव यात्रियों के लिए बेहतर और सुगम सफर सुनिश्चित करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश



