मोरीगांव में कांग्रेस का विशाल कार्यक्रम, सैकड़ों लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता

गुवाहाटी, 12 जनवरी (हि.स.)। असम के मोरीगांव जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में सोमवार को मोरीगांव में विशाल जॉइनिंग कार्यक्रम और जनसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के सैकड़ों लोगों ने असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) अध्यक्ष गौरव गोगोई की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

जनसभा को संबोधित करते हुए गौरव गोगोई ने कहा कि कांग्रेस पहले भी थी, आज भी है और भविष्य में भी रहेगी। उन्होंने दावा किया कि विभिन्न समुदायों के लोग लगातार कांग्रेस से जुड़ रहे हैं, जो आगामी दिनों में सरकार गठन की ओर संकेत करता है।

गोगोई ने आरोप लगाया कि बीते दस वर्षों में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सुरक्षा जैसे बुनियादी मुद्दों पर विफल रही है। उन्होंने कहा कि असम की जनता अब सरकार से सवाल पूछ रही है और मुख्यमंत्री जनता के गुस्से से डरने लगे हैं।

इस मौके पर सांसद प्रद्युत बरदलै सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे। इससे पहले जागीरोड से मोरीगांव तक 500 से अधिक बाइकों की रैली निकालकर गौरव गोगोई का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी का नाम मनरेगा से हटाने के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन भी किया।

-------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश