सड़क सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त पहल

सिलीगुड़ी, 12 जनवरी (हि. स.)। सिलीगुड़ी ईस्टर्न बाईपास पर लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से सोमवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर दादाभाई स्पोर्टिंग क्लब की पहल पर और आशीघर सब ट्रैफिक गार्ड के सहयोग से एक विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस अभियान के दौरान बिना हेलमेट बाइक चला रहे चालकों को रोककर उन्हें हेलमेट पहनने की अपील की गई और सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने का संदेश दिया गया। साथ ही ईस्टर्न बाईपास से गुजरने वाले भारी वाहनों को सुरक्षित दूरी बनाए रखते हुए चलने के दिशा-निर्देश भी दिए गए।

आयोजकों का कहना है कि ईस्टर्न बाईपास पर सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए आम जनता और ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त प्रयास से यह जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया गया है, ताकि भविष्य में दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

आयोजकों को उम्मीद है कि इस तरह की पहल से आम लोगों के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ेगी और दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

इस कार्यक्रम में ट्रैफिक एसीपी अनिर्बान मजूमदार, आशीघर सब ट्रैफिक गार्ड के ओसी तनय सरकार समेत कई ट्रैफिक पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। वहीं दादाभाई स्पोर्टिंग क्लब के सदस्य भी सक्रिय रूप से अभियान में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार