न्यायिक जांच आयोग की केपी शर्मा ओली को बयान के लिए बुलाने की तैयारी
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
काठमांडू, 01 जनवरी (हि.स.)। बीते 08 और 09 सितंबर की जेन जी विद्रोह प्रदर्शन घटनाओं की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को बयान के लिए उपस्थित होने का अनुरोध करते हुए पत्र भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
गुरुवार को प्रधानमंत्री तथा मंत्रिपरिषद कार्यालय के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए आयोग के अध्यक्ष गौरी बहादुर कार्की ने कहा कि जेन-जी आंदोलन से जुड़ी घटनाओं के सिलसिले में यूएमएल अध्यक्ष ओली को औपचारिक रूप से तलब करने की प्रक्रिया चल रही है।
जब उनसे पूछा गया कि यदि बुलाए जाने के बाद भी ओली उपस्थित नहीं होते हैं, तो आयोग क्या कार्रवाई करेगा, इस पर कार्की ने जवाब दिया, “कल की बात कल देखी जाएगी।”
कार्की ने यह भी जानकारी दी कि पूर्व गृह मंत्री रमेश लेखक का बयान पहले ही दर्ज किया जा चुका है। उन्होंने आगे कहा कि आयोग को दी गई विस्तारित समयसीमा के भीतर वह अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास



