जूना अखाड़े के संरक्षक हरिगिरि को मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज
- Admin Admin
- Nov 27, 2025
हरिद्वार, 27 नवंबर (हि.स.)। श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक महंत हरि गिरि महाराज को फोन पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। उनके मोबाइल फोन पर अलग-अलग नंबरों से कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई है। जूना अखाड़ा के महामंत्री महंत महेश पुरी की ओर से इस मामले में हरिद्वार नगर कोतवाली में तहरीर दी गई है।
महंत महेश पुरी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 23 नवंबर सोमवार शाम महंत हरि गिरी महाराज के फोन पर दो अलग-अलग नंबरों से कॉल आई। कॉल करने वाले शख्स ने न सिर्फ अभद्र भाषा का प्रयोग किया, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने बताया कि घटना के समय हरिगिरी महाराज धार्मिक यात्रा पर निकले थे और वृंदावन से हरियाणा जा रहे थे।
नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शिकायत करने वाले की लोकेशन सर्च की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



