जूनियर रोल बॉल नेशनल चैंपियनशिप जम्मू में आयोजित

जम्मू,, 31 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू में जूनियर रोल बॉल नेशनल चैंपियनशिप जारी है जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से खिलाड़ी भाग लेने पहुंचे हैं। इस चैंपियनशिप में युवा प्रतिभाओं ने अपनी कौशल और खेल क्षमता का प्रदर्शन करते हुए खिताब के लिए मुकाबला शुरू कर दिया है।

आयोजन समिति और स्थानीय खेल प्रेमियों के अनुसार यह इवेंट जम्मू में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने और नए खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता