
रामगढ़, 29 नवंबर (हि.स.)। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के आह्वान पर चेतना शाखा ने शनिवार को स्कूली बच्चों के बीच जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान “जंक फूड को नहीं और हेल्दी फूड की ओर बढ़े” का संदेश दिया। चेतना शाखा एवं मारवाड़ी युवा मंच रामगढ़ कैंट शाखा की ओर से संयुक्त रूप से सरकारी गर्ल्स स्कूल में अभियान चलाया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में हेल्दी फूड के महत्व को समझाना था। छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रश्नोत्तरी में भाग लिया और हेल्दी फूड अपनाने का संकल्प लिया। जंक फ़ूड और बच्चों के स्वास्थ्य के बीच नकारात्मक संबंध को कम करके नहीं आंका जा सकता। जंक फ़ूड न केवल उनके शारीरिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि उनके संज्ञानात्मक और भावनात्मक स्वास्थ्य को भी प्रभावित करता है।
बच्चों के लिए जंक फ़ूड और स्वस्थ भोजन के बीच के अंतर को समझना महत्वपूर्ण है। स्वच्छ भोजन की संस्कृति को सावधानीपूर्वक बढ़ावा देकर और स्वस्थ आहार संबंधी आदतों को अपनाकर, हम जंक फ़ूड और बचपन के मोटापे से लड़ सकते हैं। मंच की सदस्य आरती शर्मा, पूजा अग्रवाल , श्रुति अग्रवाल, सचिव मनीषा अग्रवाल एवं मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष धीरज बंसल, सचिव श्रृंजय, कोषाध्यक्ष आशुतोष बरेलिया, राहुल पिलानिया, अंश, मेहुल, प्रिंस, साकेत, विजय एवं अन्य सदस्यों ने कार्य को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश



