
उत्तरकाशी, 08 दिसंबर (हि.स.)। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत नौगांव ब्लॉक के सीमांत तिंया गांव में सोमवार को बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया है। शिविर में जरूरतमंद लोगों के आधार कार्ड,दिव्यांग प्रमाण पत्र,आय एवं जाति प्रमाण पत्र बनाए गए और ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी की गई। जिलाधिकारी प्रशान्त आर्य की अध्यक्षता में आयोजित ब्लॉक स्तरीय बहुउद्देशीय शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर अपनी समस्याएं दर्ज कराईं। इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ लिया भी लिया गया है। इस मौके पर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण, प्राथमिक उपचार एवं आवश्यक दवाइयों का वितरण किया। कृषि,उद्यान एवं पशुपालन विभाग की ओर से काश्तकारों और पशुपालकों को खाद,दवाई,बीज एवं कृषि उपकरण वितरित किए। ग्रामीणों की मांग पर जिलाधिकारी ने प्रत्येक बुधवार को तिंया एवं गुरुवार को कफनोल में पटवारी चौकी पर राजस्व उपनिरीक्षक बैठने के निर्देश दिए। उसके उपरांत जिलाधिकारी ने प्रगतिशील किसान व पशुपालक जयप्रकाश थपलियाल के डेयरी एवं गोबर गैस का निरीक्षण कर उनकी प्रशंसा की। उसके बाद जिलाधिकारी ने महिला समूह द्वारा उत्पादित किए जा रहे मशरूम यूनिट का भी निरीक्षण किया। कार्यक्रम के दौरान मेरी योजना पुस्तिका का भी वितरण किया गया।
शिविर में सीएओ एस.एस.वर्मा,सीवीओ एच.एस.बिष्ट,एसडीओ साधुलाल पलियाल,बीडीओ कैलाश चंद रमोला,सहायक समाज कल्याण अधिकारी सुनील रावत,जय प्रकाश थपलियाल,जयेंद्र सिंह राणा,ग्राम प्रधान रेनू बहुगुणा,जयबीर राणा,सकल चंद राणा सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण और ग्रामीण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल



