गांवों और आपदाग्रस्त क्षेत्रों के लिए मुफ्त मोबाइल मेडिकल वैन की सुविधा मिलेंगी
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
उत्तरकाशी, 08 दिसंबर (हि.स.)। टीएसएल फाउंडेशन मोबाइल मेडिकल वैन जिले के वाइब्रेंट विलेज,आपदाग्रस्त और दूरस्थ क्षेत्रों में आमजन को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं सेवाएं दी जाएगी।
इसके तहत गांवों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य वैन से घर द्वार पर उपचार की सुविधा मिलेगी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देश के तहत स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी आगामी दो माह तक टीएसएल फाउंडेशन मोबाइल मेडिकल वैन के साथ चिकित्सा दल तैनात किया गया है,जो निर्धारित तिथियों पर विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी.एस.रावत ने बताया कि टीएसएल फाउंडेशन ने पिछले सप्ताह संगमचट्टी क्षेत्र में निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं दी गई। इस सप्ताह मोबाइल मेडिकल वैन से भटवाड़ी क्षेत्र के वाइब्रेंट विलेज एवं आपदाग्रस्त क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि धराली, बगोरी एवं मुखवा,झाला,जसपुर और तिहार एवं सांगलाई में यह सेवाएं 13 दिसंबर तक दी जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यह सहयोग जनपद के दुर्गम व आपदाग्रस्त क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा,जिससे उन्हें अपने ही क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त होगा। इन कैंपों में स्थानीय जनमानस के लिए सामान्य रोग परामर्श, प्राथमिक उपचार, आवश्यक जांचें तथा निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल



