काशी का एक-एक व्यक्ति सरकार के साथ खड़ा : अनिल राजभर
- Admin Admin
- Jan 19, 2026
लखनऊ,19 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने सोमवार को लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मणिकर्णिका घाट विवाद पर कहा कि, विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। विश्वनाथ का कॉरिडोर जब बन रहा था तब भी यह लोग सवाल खड़ा कर रहे थे। काशी का एक-एक व्यक्ति सरकार के साथ खड़ा है।
मंत्री ने कहा कि जिस तरह से बाबा विश्वनाथ का कॉरिडोर बना और देश, दुनिया के श्रद्धालुओं का वहां तांता लगा, वहां जो काम हुआ उससे वे विचलित हैं। इस मामले में मुख्यमंत्री ने बहुत लंबी प्रेस कॉन्फ्रेंस की और एक-एक बात को स्पष्ट किया। साथ ही मौके पर भी मुख्यमंत्री गए। पूर्वांचल के लोग वहां अपने परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए जाते हैं, क्या सरकार वहां व्यवस्था न करें।
वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि बाबा विश्वनाथ के दरबार में इन्होंने हर चीज का दाम तय कर दिया। दर्शन करने के पैसे लग रहे हैं। बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहले कोई भी गरीब आदमी जाकर दर्शन करता था। आज पूरी तरह व्यवसायीकरण कर दिया। वैसे ही मणिकर्णिका घाट का भी व्यवसायीकरण कर रहे हैं। गंगा में मल-जल गिर रहा है। मां गंगा से भी ये पैसा कमा रहे हैं।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन



