नगर निगम ने केजीएमयू प्रशासन को सौंपा 67 करोड़ का बकाया बिल
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
लखनऊ, 13 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम द्वारा गृहकर वसूली को लेकर सख्त रुख अपनाया जा रहा है। इसी क्रम में नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर नगर निगम ज़ोन–2 के अंतर्गत मंगलवार को गृहकर जमा न करने वाले बड़े बकायेदारों के विरुद्ध विशेष वसूली अभियान चलाया गया।
वसूली अभियान के दौरान ज़ोन–2 के अंतर्गत केजीएमयू परिसर में स्थित 60 भवनों का पुनरीक्षित गृहकर निर्धारण किया गया। इस पुनर्मूल्यांकन के आधार पर लगभग 67 करोड़ रुपये का मांग बिल एवं मांग पत्र तैयार कर संबंधित केजीएमयू प्रशासन (कुलपति कार्यालय) को औपचारिक रूप से सौंपा गया।
वहीं वार्ड अंबेडकर नगर, मोहल्ला अंबेडकर नगर में स्थित भवनों पर कार्यवाही की गई। प्रथम प्रकरण में भवन संख्या A015/20, भवन स्वामी डॉ. सहाय लेबोरेटरीज प्रा. लिमिटेड ( राकेश अस्थाना) के विरुद्ध बकाया गृहकर राशि ₹2,72,535/- निर्धारित थी। वसूली की कार्यवाही के समय संबंधित भवन स्वामी द्वारा संपूर्ण बकाया राशि का भुगतान नगर निगम को कर दिया गया।
एक अन्य प्रकरण में राजा बाजार स्थित सुभाष कॉम्प्लेक्स, भवन संख्या 292/20A, भवन स्वामी अहमद बख्श के विरुद्ध ₹24,850/- की बकाया धनराशि थी, जिसे वसूली कार्यवाही के दौरान पूर्ण रूप से जमा करा दिया गया। नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी गृहकर बकाया रखने वालों के विरुद्ध इसी प्रकार सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।
यह संपूर्ण अभियान ज़ोनल अधिकारी संजय यादव की उपस्थिति में, कर अधीक्षक ओम प्रकाश सोनी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यवाही में राजस्व निरीक्षक नमिता सिंह एवं शुभम यादव सहित विभागीय टीम सक्रिय रूप से मौजूद रही। नगर निगम प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे समय पर गृहकर का भुगतान कर अनावश्यक कार्यवाही से बचें।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन



