कुलपति से मिले फिजियोथेरेपिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी
- Admin Admin
- Jan 20, 2026

लखनऊ,20 जनवरी (हि.स.)। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में कार्यरत फिजियोथेरेपिस्ट की पदोन्नति एवं अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को फिजियोथेरेपिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने केजीएमयू की कुलपति प्रो.सोनिया नित्यानंद से मिलकर वार्ता की।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश महामंत्री अतुल मिश्रा ने बताया कि केजीएमयू में फिजियोथेरेपिस्ट संवर्ग का कैडर पुनर्गठन 2022 में हुआ था । जिसके उपरांत प्रशासन ने नवम्बर 2023 में पदोन्नति की परन्तु फ़िजियोथेरेपिस्टों की पदोन्नति पूर्व की सेवाओं को देखते हुए चीफ फिजियोथेरेपिस्ट पर की जानी चाहिए थी परंतु सीनियर के पद पर की गई। जिससे 25 वर्षों से कार्यरत फिजियोथेरेपिस्ट को आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है । जबकि उसी संस्थानों में कार्यरत अन्य संवर्गों में सर्वोच पदों पर पदस्थापित किया गया है। कुलपति ने उन्हे आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं के निस्तारण व पदोन्नति पर अतिशीघ्र सकारात्मक निर्णय लिया जायेगा।
प्रतिनिधिमण्डल में डा. मन्सूर अहमद खान, उपाध्यक्ष डा. तेजवीर सिंह, डा. प्रणय सिंह, डा. फैज अहमद, संगठन मंत्री डा. अनिल अग्निहोत्री, संयुक्त मंत्री डा. श्रद्धा एवं डा. विशाल उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन



